किरकुक: इराक के उत्तर में आत्मघाती हमले तथा हिंसा की दूसरी घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई.सैन्य अधिकारी मेजर जनरल मोहम्मद खलाफ अल दुलैमी ने बताया कि किरकुक के पश्चिम में स्थित कस्बे हाविजाह में हिंसा में सात नागरिक, तीन सैनिक और चार आतंकवादी मारे गए.
थाने के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जबकि दूसरे हमलावर ने एक स्थानीय प्रशासनिक इमारत के निकट विस्फोट किया.
इसके बाद आतंकवादियों ने स्थानीय परिषद की इमारत तथा कुछ दूसरे भवनों को निशाना बनाया. इस दौरान सैनिकों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई.देश के दूसरे हिस्सों में हुई हिंसा की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई.