न्यूयॉर्क : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत-पाक संबंधों को सुधारने के लिए माहौल बनाने और द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने की अधिक जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. साथ ही में उस देश से आने वाले ‘उकसावे’ पर भी यह निर्भर करता है.
Advertisement
संबंधों को समान्य करने की जिम्मेदारी पाक पर :जेटली
न्यूयॉर्क : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत-पाक संबंधों को सुधारने के लिए माहौल बनाने और द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने की अधिक जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. साथ ही में उस देश से आने वाले ‘उकसावे’ पर भी यह निर्भर करता है. जेटली ने कहा कि पाकिस्तान के साथ, सीमा पर लगातार […]
जेटली ने कहा कि पाकिस्तान के साथ, सीमा पर लगातार तनाव रहता है. उस सीमा पर गोलीबारी होती रहती है. उनके ख्याल में इस संदर्भ में पाकिस्तान को यह संदेश है कि भारत की दिलचस्पी पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने में है और लिहाजा, ऐसे माहौल को बनाने की जिम्मेदारी जिसमें संबंध फूल फल सकें बहुत अधिक पाकिस्तान पर निर्भर करेगी. वहां से होने वाले उकसावे पर भी यह निर्भर करेगी.
उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित विशेषज्ञ संस्था ‘ काउंसिल ऑन फोरेन रिलेशंस’ में कहा कि हमारी रुचि उनके साथ अपने रिश्ते सामान्य करने या कम से कम उनके संबंधों को सुधारने की है और इस मकसद के लिए जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. इस बाबत संदेश बहुत स्पष्ट है.जेटली कल ही दस दिवसीय यात्र पर अमेरिका आए हैं. उन्होंने यह टिप्पणी भारतीय विदेशी नीति पर पूछे गए सवाल पर की. उन्होंने भारत के अपने पडोसी देशों के साथ संबंधों पर विस्तार से चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement