इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सेना को प्रभावित इलाकों में मदद करने का आदेश दिया है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे शरीफ ने आपदा प्राधिकरण के प्रमुख को निर्देश दिया कि वह नुकसान तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में उन्हें समय समय पर जानकारी देते रहें. एक आधिकारिक बयान के अनुसार शरीफ ने कहा कि संघीय सरकार पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराएगी तथा प्राधिकरण और सेना राहत कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगे.