न्यूयाक्र : बीसियों लोगों के हुजूम के हमले में घायल हो गए एक सिख प्रोफेसर ने कहा है कि वह सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ हासिल करने के लिए हमलावरों को गुरुद्वारा आने की दावत देंगे.कोलंबिया के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल ऐंड पब्लिक अफेयर्स के सहायक प्रोफेसर प्रभजोत सिंह ने कहा कि दूसरे धर्मों के बारे में जागृति फैलाने के लिए छात्रों और सामुदायिक संगठनों के साथ काम करना निहायत जरुरी है.
सिंह ने कहा, ‘‘अगर मैं अपने हमलावरों से बात कर सका तो मैं उनसे पूछूंगा कि क्या उनके कोई सवाल हैं और क्या वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं.’’उन्होंने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं शायद उन्हें गुरुद्वारा आने की दावत दूं जहां हम प्रार्थना करते हैं.’’
उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात को तकरीबन 20-30 लोगों के हुजूम ने सिंह पर हमला किया था और उनकी दाढ़ी नोची थी। हमलावरों ने उन्हें ‘‘ओसामा’’ और ‘‘आतंकवादी’’ भी कहा था.