23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयॉर्क में मिलेंगे मनमोहन और नवाज

न्यूयॉर्क..इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 29 सितंबर को न्यूयॉर्क में अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. सिंह और शरीफ की मुलाकात न्यूयॉर्क के उसी होटल में होगी जहां भारतीय प्रधानमंत्री अपने अमेरिका दौरे के समय ठहरेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 68वें सत्र में शिरकत के लिए न्यूयॉर्क जाने वाले सिंह और शरीफ […]

न्यूयॉर्क..इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 29 सितंबर को न्यूयॉर्क में अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. सिंह और शरीफ की मुलाकात न्यूयॉर्क के उसी होटल में होगी जहां भारतीय प्रधानमंत्री अपने अमेरिका दौरे के समय ठहरेंगे.

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 68वें सत्र में शिरकत के लिए न्यूयॉर्क जाने वाले सिंह और शरीफ की मुलाकात 29 सितंबर की सुबह होगी. इस बीच, पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है, यूएनजीए के 68वें सत्र के इतर शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष सिंह की बहुप्रतिक्षित मुलाकात का कार्यक्रम तय हो गया है. मैनहटन के जिस होटल में भारतीय प्रधानमंत्री ठहरेंगे, वहां नाश्ते पर दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात होगी.

बहरहाल, नाश्ते पर होने वाली मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. एक न्यूज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आमनेसामने की बातचीत के अलावा दोनों नेताओं के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी होगी.

रिपोर्ट में कहा गया, कल (मंगलवार को) न्यूयॉर्क पहुंच रहे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का यह आखिरी कार्यक्रम होगा जबकि सिंह इसके अगले दिन वॉशिंगटन पहुंचेंगे जहां से न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले भोज पर व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी मुलाकात होगी. रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान और भारत के संबंधों में तनाव की पृष्ठभूमि में होने जा रही दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें