पेशावर: अफगान सीमा के पास स्थित उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में आईईडी बनाते समय उसमें विस्फोट होने से तीन शीर्ष आतंकवादियों की मौत हो गयी। मरने वालों में लश्करे इस्लाम का एक प्रवक्ता शामिल है.
सूत्रों ने कहा कि विस्फोट में आतंकी संगठन के प्रवक्ता युनूस के अलावा तहरीके तालिबान पाकिस्तान के तारिक समूह के आतंकवादी गुफरान एवं अबु दरदा मारे गए. लश्करे इस्लाम, बारा में तारिक गेदार समूह का समर्थन करता है. तारिक गेदार समूह कोहट रोड पर और सीमांत क्षेत्र पेशावर में आम नागरिकों और सेना के काफिलों पर हमले करता रहा है.