इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज घोषणा की कि वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई की पुरानी मांग को पूरा करते हुए अफगान तालिबान के उपप्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को कल रिहा करेगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा आज शाम जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया कि अफगान सामंजस्य प्रक्रिया को आगे बढाने के प्रयास में हिरासत में मौजूद तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को कल रिहा किया जाएगा.
बरादर वर्ष 2010 में कराची में पकड़े जाने के बाद से पाक सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में है. वह रिहा होने वाला अब तक का सर्वोच्च स्तर का अफगान तालिबान कैदी होंगा. इस्लामाबाद पिछले साल से 33 अफगान तालिबान नेताओं को रिहा कर चुका है लेकिन बरादर की रिहाई की काफी समय से संभावना थी.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश नीति सलाहकार सरताज ऐजाज ने कहा कि बरादर को काबुल को नहीं सौंपा जाएगा. करजई ने इस्लामाबाद के हाल के दौरे पर बरादर की रिहाई की मांग की थी. अफगान सरकार का मानना है कि वह उच्च शांति परिषद से बातचीत का नेतृत्व कर सकते हैं.
बरादर को एक समय मुल्ला मोहम्मद उमर के बाद तालिबान के सबसे प्रभावशाली नेता माना जाता था.