बीजिंग: अदालत के फैसले से पहले अपने भविष्य को लेकर सब्र करते प्रतीत हो रहे चीन के कम्युनिस्ट नेता बो जिलाई ने कहा कि ‘‘वह अपने पिता के पदचिन्हों का अनुसरण’’ करने को तैयार हैं जिन्हें माओ के काल में कैद की सजा भुगतनी पड़ी थी.
जिनान पीपुल्स इंटरमीडिएट कोर्ट द्वारा रविवार को इस हाई प्रोफाइल मामले में फैसला सुनाए जाने से पहले जेल से अपने रिश्तेदारों को लिखे पत्र में बो ने कहा कि वह जेल जाकर अपने पिता के पदचिन्हों का अनुसरण करने को तैयार हैं और उम्मीद है कि ‘‘एक दिन’’ वह पाक साफ साबित होंगे. रिश्वतखोरी, गबन और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों का सामना करने वाले 64 वर्षीय बो ने कहा, ‘‘मेरे पिता को कई बार जेल जाना पड़ा.
मैं उनके पदचिन्हों का अनुसरण करुंगा. मैं चुपचाप जेल में इंतजार करुंगा.’’ पत्र का कुछ हिस्सा हांगकांग के साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट में आज छपा है.
उन पर कई लाख डॉलर रिश्वत लेने और फ्रांस में एक बड़ा घर खरीदने का भी आरोप लगा. भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान बो ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए पत्र लिखा है.