रिचमंड(वर्जीनिया): एक संघीय अपीली अदालत ने आदेश दिया है कि फेसबुक पर ‘‘लाइक’’ को क्लिक करना संवैधानिक रुप से सुरक्षित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.
रिचमंड में चतुर्थ अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने कल निचली अदालत के आदेश को पलटते हुए यह आदेश दिया. निचली अदालत ने कहा था कि एक फेसबुक पेज को केवल ‘लाइक’ करना संवैधानिक संरक्षण के योग्य अभिव्यक्ति नहीं है.
छह लोगों ने कहा था कि 2009 में हेम्पटन शेरिफ बी जे रोबर्ट्स ने उन्हें उनके प्रतिद्वंद्वी के फेसबुक पर ‘लाइक’ करने के कारण नौकरी से निकाल दिया था. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है. इस बीच फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि अमेरिकी सरकार के गोपनीय निगरानी कार्यक्रम के बारे में खुलासे होने के बाद से फेसबुक जैसी इंटरनेट कंपनियों के प्रति लोगों के विश्वास पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है.