23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कत्लेआम की ‘प्रवृत्ति’ को रोकने के लिए ओबामा चाहते हैं नए हथियार कानून

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यहां के नेवी यार्ड में कथित एकमात्र बंदूकधारी द्वारा 12 लोगों को मौत के घाट उतारे जाने के बाद हथियारों पर नियंत्रण के लिए मजबूत कदम उठाने की मांग एक बार फिर तेज हुई है, जिसका अभाव गोलीबारी में कत्लेआम के ‘‘चलन’’ का एक बड़ा कारण […]

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यहां के नेवी यार्ड में कथित एकमात्र बंदूकधारी द्वारा 12 लोगों को मौत के घाट उतारे जाने के बाद हथियारों पर नियंत्रण के लिए मजबूत कदम उठाने की मांग एक बार फिर तेज हुई है, जिसका अभाव गोलीबारी में कत्लेआम के ‘‘चलन’’ का एक बड़ा कारण है.

ओबामा ने कल स्पैनिश भाषा के टेलीविजन नेटवर्क तेलीमुंदो के साथ साक्षात्कार में कहा कि हथियार खरीदने वालों के लिए उनकी पृष्ठभूमि का पता लगाने की प्रणाली इतनी कमजोर है कि इसके चलते अमेरिका में अक्सर गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं. ऐसी ही एक घटना गत दिसंबर में न्यूटाउन, कनेक्टिकट के एक प्राथमिक स्कूल में हुई थी जिसमें 26 छोटे बच्चे मारे गए थे.

उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं, मैं बहुत चिंतित हूं कि यह एक प्रवृत्ति बन गयी है जो हर तीन, चार महीने में घटित होती रहती है, जब हम इस तरह की भयावह गोलीबारी देखते हैं.’’ ओबामा ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हथियार नियंत्रण के लिए नए कानून की आवश्यकता जताई.

उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास अमेरिकी लोगों का बहुमत है और यहां तक कि बड़ी संख्या में रिपब्लिकन भी देश को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर भी हम यह नहीं कर पा रहे हैं.’’इसके पूर्व व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने भी हथियार नियंत्रण के लिए मजबतू कानून पारित करने में कांग्रेस की विफलता को लेकर ओबामा प्रशासन की निराशा जताई. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति का मानना है कि हमें अमेरिका में बंदूक से होने वाली हिंसा को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें