वाशिंगटन : पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर अमेरिका और पाक के बीच संबंधों में आए ‘‘महत्वपूर्ण सुधार’’ पर चर्चा की.यह जानकारी अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटल ने दी. अमेरिका के उप रक्षामंत्री एश्टन बी. कार्टर ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज तथा सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी सहित पाकिस्तान के शीर्ष सरकारी और रक्षा अधिकारियों से मुलाकात की.
लिटल ने कल बताया कि पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात के दौरान कार्टर ने आतंकी हमले में स्वात डिवीजन के मेजर जनरल सनाउल्ला सहित तीन पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया. प्रेस सचिव ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्होंने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रक्षा संबंधों में आए महत्वपूर्ण सुधार पर भी चर्चा की.’’कार्टर ने पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड ओलसन और पाकिस्तान में रक्षा प्रतिनिधि कार्यालय के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ग्रेग बिस्कोन से भी मुलाकात की. इस समय भारत यात्र कर रहे कार्टर ने यात्र की शुरुआत में अफगानिस्तान का भी दौरा किया.