30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक से आगे निकलने की होड़ में वर्ल्डफ्लोट

नई दिल्ली : देश में फेसबुक को टक्कर देने का दावा करने वाली भारतीय सोशल नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट ने इसे अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए सर्च इंजन शुरु किया है. वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहट्टा ने बताया, ‘‘हमने वर्ल्डफ्लोट को अधिक लोकप्रिय और उपयोगी बनाने के लिए सर्च इंजन शुरु किया है, जबकि फेसबुक पहले […]

नई दिल्ली : देश में फेसबुक को टक्कर देने का दावा करने वाली भारतीय सोशल नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट ने इसे अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए सर्च इंजन शुरु किया है.

वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहट्टा ने बताया, ‘‘हमने वर्ल्डफ्लोट को अधिक लोकप्रिय और उपयोगी बनाने के लिए सर्च इंजन शुरु किया है, जबकि फेसबुक पहले से ही इस प्रकार का सर्च इंजन चला रही है. वर्ल्डफ्लोट के करीब तीन करोड़ उपयोगकर्ता हैं, जबकि देश में फेसबुक के करीब सात करोड़ उपयोगकर्ता हैं.’’

पुष्कर माहट्टा ने कहा कि इसके अलावा हम जल्द ही वर्ल्डफ्लोट पर आनलाईन खरीदारी करने की सुविधा भी शुरु करेंगे. देश में आनलाईन खरीदारी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है.उल्लेखनीय है कि फेसबुक की सफलता से उत्साहित देश में कई सोशल नेटवर्किंग साइट शुरु की गयी हैं. कुछ दिन पूर्व फ्लैटपार्टी को शुरु किया गया है, जबकि पटना से एक अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट जंपबुक भी शुरु की गयी है.

अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स के सवाल पर पुष्कर माहट्टा ने कहा कि ज्यादातर साइट्स को फेसबुक की नकल के तर्ज पर तैयार किया गया है. उनमें ऐसा कुछ नहीं है, जिससे लोग उनकी ओर आकर्षित हों. जबकि हमने फेसबुक की तुलना में वर्ल्डफ्लोट अधिक उपयोगी बनाने की कोशिश की है.वर्ल्डफ्लोट पर शहरवार समाचार सेवा और यूट्यूब वीडियो भी देखे जा सकते हैं. इसके अलावा जल्द ही इसमें आनलाईन खरीदारी की सुविधा भी शुरु की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें