वाशिंगटन : अफगानिस्तान के हेरात शहर में बीचोंबीच स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर तालिबान के आत्मघाती हमले में कम से कम चार अफगान नागरिक मारे गए.अमेरिकी विदेश मंत्रलय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कल कहा कि ईरान की सीमा के पास पश्चिमी अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में कोई अमेरिकी हताहत […]
वाशिंगटन : अफगानिस्तान के हेरात शहर में बीचोंबीच स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर तालिबान के आत्मघाती हमले में कम से कम चार अफगान नागरिक मारे गए.अमेरिकी विदेश मंत्रलय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कल कहा कि ईरान की सीमा के पास पश्चिमी अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि कम से कम तीन अफगान सुरक्षा गार्ड और एक दुभाषिया मारा गया. इससे पहले अफगान अधिकारियों ने कहा था कि एक सुरक्षा गार्ड मारा गया है और 18 अन्य घायल हुए हैं.हर्फ ने चेतावनी दी कि मृतक संख्या अभी भी बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि वाणिज्य दूतावास परिसर को आगे की सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है और सभी अमेरिकी अधिकारियों को काबुल भेज दिया गया है. इस परिसर में अमेरिकी राजनयिक रहते हैं.
हमला कल सुबह साढ़े पांच बजे उस समय हुआ जब भारी हथियारों से लैस सात तालिबानी लड़ाकों ने दो कार बम विस्फोट करने के साथ ही वाणिज्य दूतवास पर राकेट चालित ग्रेनेड फेंके. इसके बाद लड़ाकों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलाबारी की.हेरात प्रांत के उप सुरक्षा प्रमुख अब्दुल हामिद हमीदी ने कहा, ‘‘कुछ देर के बाद सभी हमलावर मारे गए.’’हर्फ ने कहा, ‘‘वाणिज्य दूतावास का आंतरिक परिसर का सुरक्षा घेरा नहीं तोड़ा जा सका.’’तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.