संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून का मानना है कि विश्व संस्था के जांचकर्ताओं की ओर से एक ‘पुख्ता रिपोर्ट’ आएगी जो बताएगी कि 21 अगस्त को सीरिया में हमले में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन उन्होंेने ऐसा कुछ नहीं कहा कि इन हमलों के लिए जिम्मेदार कौन है.सीरियाई सरकार और विद्रोही दमिश्क के उपनगर घोउटा में हुए हमले के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं. ओबामा प्रशासन ने कहा है कि प्राप्त सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट जाहिर होता है कि इस हमले के पीछे सीरियाई सरकार का हाथ है लेकिन सीरिया के एक मुख्य सहयोगी रुस ने कहा है कि वह अमेरिकी सबूतों से संतुष्ट नहीं है. ओबामा प्रशासन के अनुसार इस हमले में 1,429 लोग मारे गए थे.
संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों को यह पता लगाना है कि क्या रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था? लेकिन संयुक्त राष्ट्र के दो कूटनीतिज्ञों ने कहा कि रिपोर्ट साजिशकर्ताओं की ओर इशारा कर सकती है. उन्होंने कहा कि निरीक्षकों ने हमले से कई नमूने इकट्ठे किए हैं और डॉक्टरों और गवाहों से साक्षात्कार भी किए हैं.
बान ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति बशर असद के प्रशासन ने ‘मानवता के खिलाफ कई अपराध किए हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.’’बान के इस निष्कर्ष के रिपोर्ट से जुड़े होने के बारे में पूछे जाने पर संयुक्त राष्ट्र के सह प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार रिपोर्ट अभी तक पूरी नहीं हुई है. ‘‘इसलिए यह संभव नहीं है कि हममें से किसी ने भी रिपोर्ट अभी देखी हो.’’
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि बान ‘विशेषज्ञों समेत विभिन्न लोगों के संपर्क में बने हुए हैं.