लंदन : भारत की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ब्रिटेन के हाउस आफ कामन्स में एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी को मरणोपरांत ‘‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’’ प्रदान किया गया है.भारत के साथ व्यावसायिक सहयोग मामलों के ब्रिटिश मंत्री ग्रेगोरी बार्कर और भारत ब्रिटिश सर्वदलीय संसदीय समूह के अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रुप से दिवंगत जवाहर लाल दर्डा के पुत्र और सांसद तथा लोकप्रिय मराठी दैनिक लोकमत के एडीटर इन चीफ विजय जवाहरलाल दर्डा को यह पुरस्कार दिया.
इस मौके पर भारी और लोक उद्यम मंत्री प्रफुल्ल पटेल, संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला, भारत संबंधी मामलों के मंत्री कैरी मैकार्थी तथा कई प्रमुख अप्रवासी भारतीय भी मौजूद थे.
अपने संबोधन में बार्कर ने भारत और ब्रिटेन के बीच बढ़ती भागीदारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच रिश्ते पहले कभी इतने मजबूत और गतिशील नहीं रहे.’’उन्होंने कहा कि भारत तरक्की करना जारी रखेगा और वर्ष 2030 तक यह विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जायेगा.