दुबई : भारत की आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री गिरिजा व्यास ने दुबई की रीयल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘नखील’ के मुख्यालय का दौरा किया ताकि भारत की भावी परियोजनाओं के संबंध में कुछ सीख मिल सके.
व्यास का स्वागत नखील के अध्यक्ष अली राशि लूताहंद ने किया और उन्हें कंपनी की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी.
नखील द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि व्यास एक शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रही हैं जो बुनियादी ढांचा परियोजनाओं – विशेष तौर पर नखील की परियोजनाओं – का अध्ययन करने आया है ताकि भारत में भावी आवास परियोजनाओं की योजना में मदद मिल सके.