संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया में इस वैश्विक निकाय की निगरानी में ऐसे क्षेत्र बनाने का ऐलान किया है जहां सीरियाई शासन के रासायनिक हथियारों को सुरक्षित रखकर उन्हें नष्ट किया जा सके.
मून ने संवाददाताओं से कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र के जांच अधिकारी इसकी पुष्टि करते हैं कि सीरिया में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ है तो वह सुरक्षा परिषद में ऐसे क्षेत्रों को लेकर प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुरक्षा परिषद से यह आग्रह करने का विचार कर रहा हूं कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को तत्काल हटाया जाए.’’इस बीच, 14 देश सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहे अमेरिका के साथ खड़े हो गए हैं. इन देशों की ओर से हस्ताक्षरित साझा बयान में उन लोगों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया गया है जो रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए जिम्मेदार हैं.
शुरु में अमेरिका के साथ खड़े होने वाले देशों में आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, सउदी अरब, स्पेन, तुर्की और ब्रिटेन शामिल हैं. अब अल्बानिया, क्रोएशिया, डेनमार्क, इस्टोनिया, जर्मनी, होंडुरास, हंगरी, कोसोव, लातविया, लिथुआनिया, मोरक्को, कतर, रोमानिया और यूएई ने समर्थन किया है.