बेरुत : सीरिया में सरकार विरोधी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार की ओर से की जा रही गोलाबारी में दमिश्क के पास 16 लोगों की मौत हो गयी जिनमें अधिकतर विद्रोही हैं.सीरिया की राजधानी के पास हमला ऐसे समय में हुआ है जब विदेश मंत्री जॉन कैरी ने यूरोप के सहयोगी देशों को सीरियाई सरकार के खिलाफ प्रस्तावित अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का समर्थन करने के लिए मनाने का प्रयास किया है.
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि राष्ट्रपति बशर असद के सैनिकों ने आज तड़के दमिश्क के पास मोलदोखिया में विपक्षी लड़ाकों के ठिकानों पर मोर्टार से गोले दागे. इस हमले में 14 विद्रोहियों की मौत हो गयी. गोलेबारी में दो नागरिकों की भी मौत हो गयी.