इस्लामाबाद : पाकिस्तान पुलिस ने इस्लामाबाद में एक आतंकी साजिश को नाकाम करने का दावा करते हुए आज कहा कि उसने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार ,विस्फोटक भरे खिलौने और रिमोट संचालित विमान बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने संघीय राजधानी के जी-15 खयाबां-ए-कश्मीर क्षेत्र में आज तड़के तलाशी अभियान चलाया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस छापे के दौरान पुलिस ने एक घर से 20 क्लाशनिकोव, चार पिस्तौलें, रिमोट संचालित जासूसी उपकरण, एक हथगोला, एक वायरलेस सेट और भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इस घर से रिमोट संचालित जासूसी उपकरण, विस्फोटक भरे हुए खिलौने और रिमोर्ट संचालित विमान भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को नाकाम कर दिया है. पुलिस का यह मानना है कि आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने की नई रणनीति के तौर पर ये रिमोर्ट संचालित विमान उपयोग किए जा सकते थे.