24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने तालिबान के सात नेताओं को रिहा किया

इस्लामाबाद : अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की यात्रा के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान ने आज कहा कि उसने युद्धग्रस्त पड़ोसी देश में शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ कमांडर मंसूर दादुल्ला सहित तालिबान के सात नेताओं को रिहा कर दिया है. पाकिस्तान ने पिछले वर्ष भी 26 तालिबान कैदियों को रिहा किया था […]

इस्लामाबाद : अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की यात्रा के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान ने आज कहा कि उसने युद्धग्रस्त पड़ोसी देश में शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ कमांडर मंसूर दादुल्ला सहित तालिबान के सात नेताओं को रिहा कर दिया है.

पाकिस्तान ने पिछले वर्ष भी 26 तालिबान कैदियों को रिहा किया था और यह ताजा रिहाई इसके अतिरिक्त है.पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के क्रम में, तालिबान के मंसूर दादुल्ला, सईद वली, अब्दुल मन्नान, करीम आगा, शेर अफजल, गुल मुहम्मद और मुहम्मद जाई नामक कैदियों को पाकिस्तान रिहा कर रहा है. इनमें से दादुल्ला दक्षिणी अफगानिस्तान का तालिबान कमांडर था.

पिछले महीने अगस्त में पाकिस्तान यात्रा पर आये करजई की प्रमुख मांगों में तालिबानी बंदियों की रिहाई भी एक थी.अमेरिकी अधिकारी के साथ वार्ता के लिए इस वर्ष जून में कतर में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के उद्घाटन से गुस्साए करजई आतंकी समूहों के साथ वार्ता शुरु करने में पाकिस्तान की मदद चाहते थे.

उन्होंने पाकिस्तान से उनकी सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता आगे बढ़ाने का आग्रह किया था.पाकिस्तान ने भी अपनी ओर से हरसंभव मदद देने का वादा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें