वाशिंगटन : अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी है. यह सलाह उसने पाकिस्तान में विभिन्न विदेशी और स्वदेशी आतंकी समूहों की उपस्थिति को देखते हुए दी है, जो देशभर में अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.पाकिस्तान में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी है. यह सलाह उसने पाकिस्तान में विभिन्न विदेशी और स्वदेशी आतंकी समूहों की उपस्थिति को देखते हुए दी है, जो देशभर में अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.पाकिस्तान में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के संदर्भ में ऐसा ही एक परामर्श अमेरिका ने पिछले माह भी जारी किया था.
नौ अगस्त को विदेश मंत्रलय ने अमेरिका सरकार के गैर-आपातकालीन कर्मचारियों को लाहौर स्थित अपने वाणिज्य दूतावास से वापसी के आदेश दिए थे जिससे दूतावासीय सेवाएं अनुपलब्ध हो गई थीं.दूतावास संबंधी नियमित सेवाएं अमेरिका के इस्लामाबाद स्थित दूतावास और कराची स्थित वाणिज्य दूतावास में उपलब्ध हैं.परामर्श में कहा गया कि पाकिस्तान में नागरिकों, सरकार और विदेशी लक्ष्यों पर अक्सर आतंकी हमले होते रहते हैं. ये हमले पाकिस्तान के सैन्य स्थलों समेत भारी सुरक्षा वाले स्थलों पर हुए हैं.
खतरों की खबरें दर्शाती हैं कि आतंकी समूह ऐसे स्थानों पर हमले की फिराक में हैं जहां अमेरिकी नागरिक और पश्चिमी देशों के लोग एकत्र होते हैं या यात्रा करते हैं.इसमें कहा गया कि आतंकी और आपराधिक समूह फिरौती के लिए नियमित रुप से अपहरण की फिराक में रहते हैं. ऐसा ही यात्रा परामर्श अमेरिका ने लेबनान और तुर्की के संदर्भ में भी जारी किया.
विदेश मंत्रलय की उपप्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं को बताया कि यह परामर्श संभावित खतरों को देखते हुए दिया गया है.उन्होंने कहा, ‘‘ये संभावित खतरे हैं. सीरिया समेत उस क्षेत्र में व्याप्त तनाव की निश्चित तौर पर इसमें भूमिका है. हम इसका आकलन करते रहेंगे, ताकि कोई अतिरिक्त कदम उठाने की जरुरत का पता लगाया जा सके.’’