गायिका कैरी अंडरवुड के पैर में उस समय चोट लग गई जब वह मंच पर गिर पड़ीं.कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार द ‘बिफोर ही चीट्स’ से हिट हुईं गायिका कोर्पस क्रिस्टी में अमेरिकन बैंक सेंटर में प्रस्तुति दे रहीं थीं. इस दौरान वह मंच पर गिर पड़ीं और उनका बायां पैर चोटिल हो गया.
तीस वर्षीय यह गायिका तुरंत खड़ी हुईं और प्रस्तुति जारी रखी. बाद में उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि उन्हें जबर्दस्त चोट लगी है और ऐसा लग रहा है जैसे हड्डी टूट गई हो. उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर अपने चोटिल पैर की तस्वीर भी डाली.