23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भंडार : मोंटेक

सेंट पीटर्सबर्ग : भारत ने आज कहा कि उसके पास विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भंडार है और वह वैश्विक उतार चाढाव में अपनी मुद्रा की रक्षा कर सकता है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार फिलहाल 280 अरब डालर का है.योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यदि स्थिति में ‘अचानक कोई बड़ा […]

सेंट पीटर्सबर्ग : भारत ने आज कहा कि उसके पास विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भंडार है और वह वैश्विक उतार चाढाव में अपनी मुद्रा की रक्षा कर सकता है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार फिलहाल 280 अरब डालर का है.योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यदि स्थिति में अचानक कोई बड़ा बदलावनहीं होता है, तो देश को किसी प्रकार की बाहरी मदद की जरुरत नहीं होगी.

अहलूवालिया ने कहा कि इस साल रुपये में गिरावट कुछ अधिक रही है. जी-20 के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शेरपाअहलूवालिया ने कहा, ‘‘280 अरब डालर के विदेशी मुद्रा भंडार के साथ मुझेनहीं लगता कि करेंसी अदलाबदली व्यवस्था के इस्तेमाल की जरुरत होगी. स्थिति में आकस्मिक रुप से कोई बड़ा बदलाव आज जाए तो बात अलग है.’’ मोंटेक ने जोर देकर कहा कि रुपये में कुछ गिरावट उचितहै. पिछले महीने रुपया गिर कर करीब 69 प्रति डालर के सर्वकालिक निचले स्तर तक चला गया था.

उन्होंने कहा कि जब रुपया 69 पर पहुंचता है, तो यह निश्चित रुप से यह कुछ अधिक गिरावट है तेकिन इसमें से पूरी गिरावट केवल बाजार के उतार चढाव के कारण ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि रुपया 59 से 65 प्रत डालर के बीच कहीं भी रहेगा.

अहलूवालिया ने कहा, ‘‘रुपये में कुछ गिरावट उचित है. लेकिन जब यह 69 पर है, तो यह निश्चित रुप से कुछ अधिक गिरावट है, जो इच्छित नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें