23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी ड्रोन हमले में छह संदिग्ध आतंकी ढेर

इस्लामाबाद : अफगान सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी इलाके में स्थित एक परिसर पर हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम छह संदिग्ध आतंकी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए.गुलाम खान तहसील के दरगा मंडी गांव में अफगान तालिबान के हक्कानी नेटवर्क के संभावित परिसर पर कल रात दो […]

इस्लामाबाद : अफगान सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी इलाके में स्थित एक परिसर पर हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम छह संदिग्ध आतंकी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए.गुलाम खान तहसील के दरगा मंडी गांव में अफगान तालिबान के हक्कानी नेटवर्क के संभावित परिसर पर कल रात दो ड्रोन विमानों ने तीन मिसाइलें दागीं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले में छह संदिग्ध आतंकी मारे गए हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस घटना के बाद भी क्षेत्र में सीआईए संचालित कई खुफिया विमान बेहद कम उंचाई पर उड़ते दिखे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के हमले ‘‘दो देशों के बीच के संबंध के लिए खतरनाक’’ हो सकते हैं.

मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘पाकिस्तान की सरकार अमेरिकी ड्रोन हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है. इस तरह के एकतरफा हमले पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन हैं. पाकिस्तान ड्रोन हमलों पर तत्काल रोक लगाने के महत्व पर बारंबर जोर देता रहा है.’’

इससे पहले 31 अगस्त को मिरनशाह से करीब 35 किलोमीटर पूर्व में स्थित हेसो खेल गांव में एक परिसर को निशाना बनाकर किए गए एक ड्रोन हमले में कम से कम चार आतंकी मारे गए थे.पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर जारी इन ड्रोन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन और आतंक के विरद्ध जारी लड़ाई के लिए नुकसानदेह करार देते हुए इसका लगातार विरोध करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका ने यहां अपने ड्रोन हमले बंद नहीं किए हैं.

अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि इन हमलों ने अलकायदा और तालिबान के कई शीर्ष आतंकियों का सफाया किया है. इससे पहले, एक अगस्त को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में ड्रोन अभियान बंद करने की ओर संकेत करते हुए कहा था कि ये हमले ‘बहुत जल्द’ बंद हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें