लंदन : इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल बगदादी रीढ की हड्डी में चोट के चलते अपंग हो गया है और वह इस दुर्दांत समूह का दोबारा कभी नेतृत्व नहीं कर पाएगा. मीडिया में आई एक खबर में यह बताया गया है. द गार्डियन की खबर के मुताबिक दुनिया का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी करीब […]
लंदन : इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल बगदादी रीढ की हड्डी में चोट के चलते अपंग हो गया है और वह इस दुर्दांत समूह का दोबारा कभी नेतृत्व नहीं कर पाएगा. मीडिया में आई एक खबर में यह बताया गया है. द गार्डियन की खबर के मुताबिक दुनिया का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी करीब 45 साल का है. उसका इलाज दो चिकित्सक कर रहे हैं जो संगठन के गढ मोसुल से उसके ठिकाने पर गए हैं.
अखबार के मुताबिक पश्चिमोत्तर इराक में अमेरिकी हवाई हमले में घायल होने के दो महीने बाद यह स्वयंभू खलीफा द्वारा आतंकी संगठन का दोबारा कमान संभालना अभी बाकी है जिसने पिछले साल जून से इराक और सीरिया को रौंद दिया है. ब्रिटिश अखबार ने बताया है कि आईएसआईएस से जुडे तीन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि बगदादी के जख्म उसे दोबारा संगठन का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं होने देंगे.
आईएसआईएस का नेतृत्व फिलहाल एक वरिष्ठ अधिकारी अबू अला अल अफ्री कर रहा है जिसे उस वक्त उप नेता नियुक्त किया गया था जब उसके पूर्वाधिकारी पिछले साल के आखिर में एक हवाई हमले में मारा गया था. अफ्री भौतिकी का प्रोफेसर है और आईएसआईएस का दीर्घकालीन सदस्य है. उसे उस वक्त समूह का उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया गया, जब समूह का पूर्व नेता अबू उमर अल बगदादी अप्रैल 2010 में अमेरिकी हमले में तिकरित में मारा गया था.
बगदादी की हालत का ब्योरा और उसका इलाज चलने की बात उस वक्त सामने आई जब अखबार ने खबर दी कि वह 18 मार्च को मोसुल से 128 किलोमीटर पश्चिम स्थित अल बाज में गंभीर रुप से घायल हो गया था. हालांकि बाद में पेंटागन ने इस बात से इनकार किया था कि वह मारा गया है जबकि उसने स्वीकार किया कि उसने हमले को अंजाम दिया है और वह इस बात से अनजान है कि हताहतों में बगदादी भी शामिल है.
सूत्रों के हवाले से खबर में बताया गया है कि मोसुल के एक मुख्य अस्पताल की एक महिला रेडियोलॉजिस्ट और एक पुरुष सर्जन ने बगदादी का इलाज किया. आईएसआईएस के भेदियों ने अखबार को यह भी बताया कि संगठन यूरोप में हमले की योजना बना रहा है.