जिनिवा : दुनियाभर में अब भी 7.3 करोड़ युवा बेरोजगार हैं और स्थिति और खराब होने का अंदेशा है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने आज यह बात कही. संयुक्त राष्ट्र की श्रम एजेंसी ने कहा, ‘‘2012 और 2013 में वैश्विक सुधार की स्थिति कमजोर रहने की वजह से युवाओं के लिए रोजगार की स्थिति खराब हुई है. नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं की कतार लगातार लंबी होती जा रही है.’’
आईएलओ ने अपनी 160 पृष्ठ की रिपोर्ट में कहा कि इस साल के अंत तक 15 से 24 साल के 7.34 करोड़ युवा ऐसे होंगे जिनके पास कोई रोजगार नहीं होगा. 2007 की तुलना में यह 35 लाख अधिक है. आईएलओ ने आगाह किया है कि युवाओं की बेरोजगारी की दर फिलहाल 12.6 फीसद है और यह लगातार बढ़ेगी तथा 2018 के अंत तक 12.8 फीसद पर पहुंच जाएगी.
उस समय तक 20 लाख और युवा बेरोजगार होंगे. एजेंसी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी से सबसे ज्यादा युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है. उनके बेरोजगार होने की संभावना पुराने समकक्षों की तुलना में तीन गुना अधिक है.