बीजिंग : चीन ने अपनी सख्त नियंत्रण वाली प्रेस पर तेजी से बढ़ते इंटरनेट मीडिया के प्रभाव को नियंत्रित करने के मकसद से सरकारी मीडिया में काम करने वाले तीन लाख पत्रकारों को मार्क्सवाद की कक्षायें कराने का आदेश दिया है.सरकार संचालित ग्लोबल टाइम्स ने एक आधिकारिक घोषणा का हवाला देते हुए कहा है कि इस वर्ष जून से लेकर अगले वर्ष जनवरी के बीच देश भर के करीब तीन लाख से अधिक मीडियाकर्मियों को मार्क्सवादी मूल्यों के साथ पत्रकारिता का प्रशिक्षण दिए जाने की संभावना है.
सरकारी समाचार एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘चीन में आधुनिक मीडिया क्षेत्र पहले से कहीं अधिक ‘जटिल’ है और मीडियाकर्मियों को और अधिक जिम्मेदार रवैया अपनाने की आवश्यक्ता है.’’ इस अधिकारी ने कहा, ‘‘इंटरनेट आज सार्वजनिक राय का युद्धक्षेत्र बन गया है और जिम्मेदार व्यवहार की कमी ने कई लोगों को ‘नियम तोड़ने’ के लिए प्रेरित किया है.’’ गौरतलब है कि चीन में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर प्रशासनिक अनियमितताएं उजागर करने वाले कुछ पत्रकारों को अधिकारियों द्वारा अफवाह फैलाने वाला करार देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.