सेंट पीट्सबर्ग :रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर बनाने वाले चित्रकार की उस चित्रकार की तो अब खैर नहीं. पुतिन की महिलाओं के कपड़ों में इस चित्रकार ने पेंटिंग बना डाली है, जिससे वह चर्चा में आ गया है. यह चित्र रूस में सेंट पीटर्सबर्ग की एक आर्ट गैलरी में रखा गया. जहां से अब पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है.
गैलरी से दो अन्य चित्रों को भी हटा दिया गया. इनमें रूढ़िवादी रूसी नेताओं को समलैंगिकता विरोधी विवादास्पद कानून लागू करने के लिए अभियान का नेतृत्व करते दिखाया गया था. गैलरी के मालिक एलिग्जेंडर डॉनोस्की ने दावा किया कि चित्रों को हटाने के लिए उन्हें कोई औपचारिक नोटिस या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. ये चित्र अलतुनिन के ‘रूलर्स’ नाम की प्रदर्शनी में शामिल थे.