लंदन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा में तैनात रह चुके अंगरक्षक अब वन डायरेक्शन से जुड़े कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करेंगे.
सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, बैंड ने इन अंगरक्षकों को अपनी आगामी अमेरिका यात्र के लिए काम पर रखा है. टूर प्रमुखों को आशंका है कि नर्तकी डेनियले पीजर से लियाम पाइने के हाल के अलगाव के बाद वह महिला प्रशंसकों का मुख्य तौर पर निशाना रहेंगे. यह यात्र 13 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा से शुरु होगी लेकिन प्रशंसकों की वेबसाइटों ने पहले ही ब्वॉयबैंड के होटलों के बारे में विस्तृत ब्यौरा दे दिया है.