इस्लामाबाद : क्रिकेट से सियासत में कदम रखने वाले इमरान खान की पार्टी खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के स्कूलों की पाठ्यपुस्तकों से हटाई गई ‘भड़काउ जेहादी सामाग्री’ को फिर से शामिल करने की तैयारी कर रही है.इस प्रांत में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक–ए–इंसाफ इसी साल हुए चुनाव के बाद सत्ता में आई है. साल 2008 के चुनाव में धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाली अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) प्रांत की सत्ता में आई थी और इसके बाद शिक्षा अधिकारियों ने पाठ्यपुस्तकों से जेहाद से संबंधित कुरान की कुछ आयतों एवं हथियार तथा हिंसा को बढ़ावा देने वाली तस्वीरों को हटा दिया था.
स्थानीय मीडिया के अनुसार इमरान की पार्टी ने पाठ्यपुस्तकों में इस तरह की सामग्री को फिर से शामिल करने के अपने इरादे जाहिर किये हैं. खैबर पख्तूनख्वाह के सूचना मंत्री शाह फरमान ने बीते 21 अगस्त को संवाददाताओं से कहा कि पिछली सरकार द्वारा हटाई सामग्री को पाठ्यपुस्तकों में फिर से शामिल किया जाएगा.