वाशिंग्टन :अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया पर हमले के फैसले का एलान किया है. ओबामा ने बुधवार को सीरिया पर हमले की बात कही है. इसके लिए ओबामा पहले अमेरिकी कांग्रेस से अपने फैसले की मंजूरी लेंगे.
ओबामा ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के विरद्ध बने मानकों का पालन सुनिश्चित करना पूरी दुनिया की प्रतिबद्धता है.’ हालात पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति ओबामा की अध्यक्षता में कल हुई एक बैठक के बाद केरी ने कहा था कि सीरिया में सैन्य बल के उपयोग पर रूस के विरोध को देखते हुए अमेरिका वहां हमले के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अनुमति नहीं मांगेगा.
हालांकि इस मामले में ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को किनारे कर दिया. उन्होंने कहा कि सीरिया में केमिकल हमला मानवता पर हमला है, लिहाजा उसे सबक सिखाना होगा. हमले के अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के ऐलान पर सीरिया ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. सीरिया के प्रधानमंत्री वाएल-अल-हलकी ने कहा है कि सीरियाई सेना किसी भी तरह के पश्चिमी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है. सीरिया के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक हलकी ने इटली में सीरियाई विस्थापितों के साथ बैठक में ये बात कही.
सीरिया पर अमेरिकी हमले की तैयारी का विरोध शुरु हो गया है. अमेरिका में व्हाइट हाउस के सामने हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया और ओबामा सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की.