इस्लामाबाद(लाहौर): मुंबई आतंकवादी हमलों के सात संदिग्धों के खिलाफ सुनवायी को आगे बढ़ाने की कोशिश के तहत हमले के गवाहों से जिरह करने के लिए आठ सदस्यीय पाकिस्तानी न्यायिक आयोग सात सिंतबर को भारत दौरे पर जाएगा. अभियोजकों ने सातों संदिग्धों के खिलाफ सुनवायी कर रही इस्लामाबाद की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत को आज सूचित किया कि भारत सरकार की ओर से प्राप्त 23 अगस्त के एक पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग पांच-छह सितंबर को मुंबई दौरे पर आ सकता है.
आरोपियों का बचाव कर रहे दल के सदस्य रियाज अकरम चीमा ने बताया कि आयोग भारत सरकार द्वारा निर्धारित तिथियों को यात्र नहीं कर सकता क्योंकि उस अवधि में भारत के लिए कोई विमान (उड़ान) नहीं है.