बगदाद : इराक में एक सुन्नी मस्जिद में बंदूकधारियों के हमले में पांच लोग मारे गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के दक्षिण में न्यू बगदाद इलाके में हमलावर आज तड़के मस्जिद में घुसे और उन्होंने फर्ज की नमाज अदा कर रहे सुन्नी धर्मावलंबियों पर गोलियां चलानी शुरु कर दी. बंदूकों में साइलेंसर लगे थे. इस हमले में पांच लोग मारे गए जबकि दो अन्य घायल हो गए.
समीप के अस्पताल के चिकित्सकों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है. हाल के वर्षों में नागरिकों पर ज्यादातर हमले अलकायदा जैसे सुन्नी चरमपंथियों की ओर से किये जाते रहे हैं. लेकिन हाल के महीनों में सुन्नी मस्जिदों पर हमले बढ़ गए हैं. इससे इस बात का डर बढ़ रहा है कि शिया सशस्त्र संगठनों ने बदला लेना शुरु कर दिया है.