बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन में आज आए 5.9 तीव्रता के भूकंप में चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, युन्नान प्रांत की शांगरी ला, डेकन काउंटियों तथा सिचुआन प्रांत की देरोंग काउंटी से लगते सीमावर्ती क्षेत्रों में भूकंप के झटके सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए.
युन्नान प्रांत के नागरिक मामलों के विभाग के अनुसार, डेकन काउंटी में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. बयान में कहा गया है कि इस भूकंप में 600 रिहायशी इकाइयां ध्वस्त हो गयीं जबकि 55,500 अन्य निर्माण क्षतिग्रस्त हो गए. लगभग 9200 स्थानीय नागरिकों को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होना पड़ा.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, घायल लोगों में तिब्बती स्वायत्त प्रशासक क्षेत्र गार्जे के चार नागरिक शामिल थे. भूकंप और इसके बाद आए झटकों के चलते भूस्खलन की घटनाएं हुई जिससे शांगरी ला के निक्सी टाउनशिप में शिंगफू गांव तक का यातायात अवरुद्ध हो गया. इसे ही भूकंप का केंद्र माना जा रहा है.
भूंकप से डेकेन और डेरोंग काउंटी में दूरसंचार सेवा एवं बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही जिससे बचाव अभियान में मुश्किलें आयीं. भूकंप के झटके डेरोंग के 12 टाउनशिपों में महसूस किए गए.