मास्को : भारत को जल्द ही रूस 4 ++ जेनरेशन श्रेणी के छह लड़ाकू विमान सौंपेगा. आधुनिक तकनकों से लैस छह लड़ाकू विमान भारत को मिलेंगे. मिग ने 2010 में भारत से 1.5 बिलियन डॉलर का करार किया था जिसके तहत उसे 29 मिग-29के-केयुबी लड़ाकू विमान देने हैं.
मिग के महानिदेशक सर्गेई कोरोत्कोव ने एमएकेएस एयर शो के दौरान इसबात की जानकारी देते हुए कहा कि अनुबंध के अनुसार भारत को वर्ष 2015 तक 29 विमान दिए जाने हैं. पिछले साल हमने भारत को चार विमान सौंपे थे. इस साल हमने एक विमान और चार लड़ाकू विमान भारत को सौंपे हैं. रूस द्वारा सौंपे जा रहे इन छह विमानों से भारतीय वायु सेना की ताकत और बढ़ जाएगी.
नई दिल्ली और रसियन एयरक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन के बीच इस तरह का यह दूसरा अनुबंध है. पहला अनुबंध 2004 में हुआ था, जिसके अंतर्गत 16 मिग-29 लड़ाकू विमान सौंपने की बात थी. यह करार 2011 में जाकर पूरा हुआ.