इस्लामाबाद: पाकिस्तान और रुस के बीच पहला रणनीतिक संवाद आज से मॉस्को में शुरु हो गया. इसमें राजनीतिक, कूटनीतिक, आर्थिक और रक्षा संबंधों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस वार्ता में पाकिस्तानी शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव जलील अब्बास गिलानी कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और परस्पर हितों से जुड़े वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
सरकारी प्रसारण सेवा रेडियो पाकिस्तान के अनुसार पिछले साल हुई विदेश सचिव स्तर की बातचीत के दौरान ही रणनीतिक संवाद का फैसला किया गया था. बाद में पाकिस्तान-अमेरिका रणनीतिक संवाद की तर्ज पर रुस के साथ भी विदेश मंत्री स्तर की वार्ता शुरु होगी.