एम्सटरडम: पाकिस्तान में तालिबान के फरमान को चुनौती देते हुए लड़कियों की शिक्षा की जोरदार पैरोकारी करने वाली मलाला यूसुफजई को डच बाल पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया गया है.
आयोजकों ने आज ऐलान किया कि 16 साल की मलाला को अगले महीने नीदरलैंड के शहर हेग में अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार दिया जाएगा.
यह पुरस्कार देने वाली संस्था ने कहा, ‘‘मलाला एक बहादुर और प्रतिभावान बच्ची है जिसने बाल अधिकरों के लिए विशेष समर्पण दिखाया है.’’