जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की पूर्व चुनाव प्रमुख ब्रिगालिया बाम को लोकतंत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को लेकर महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय शांति एवं सुलह पुरस्कार दिया गया है.बीती रात डरबन सिटी हॉल में बाम ने 2013 का पुरस्कार ग्रहण किया. 1994 में लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुरुआत के बाद हुए चुनाव में उनका अहम योगदान रहा है. यह पुरस्कार महात्मा गांधी की पोती इला गांधी के फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है. यह हर साल वैश्विक नेताओं को शांति को बढ़ावा देने के क्षेत्र में दिया जाता है.
इस पुस्कार की स्थापना साल 2003 में की गई थी. इला गांधी ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार इस बात का संकेत है कि शांति के लिए काम करने वालों में किस तरह का साहस, प्रतिबद्धता और नि:स्वार्थ भाव होता है.’’
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद बाम ने कहा, ‘‘चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक हिंसा और अपने विरोधी को रोकने को ही कारगर माध्यम मानने की धारणा की निंदा की जानी चाहिए.’’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व वित्त मंत्री ट्रेओर मैनुयल सहित कई लोगों को सत्याग्रह पुरस्कार दिए गए.