वाशिंगटन: पिछले सप्ताह विश्व की सर्वाधिक उम्रदराज इंसान बनने वाली 116 वर्षीय अमेरिकी महिला गर्टरुड वीवर का निधन हो गया है. वह निमोनिया संबंधी समस्या से पीडित थीं. इससे पहले विश्व के सर्वाधिक उम्रदराज व्यक्ति जापान के मिसाओ ओकावा का गत बुधवार को निधन हो गया था. वह 117 वर्ष के थे. इसके बाद सर्वाधिक उम्रदराज इंसान का खिताब आधिकारिक रुप से अर्कांसस की गर्टरुड वीवर को दिया गया था.
Advertisement
विश्व की सर्वाधिक उम्रदराज महिला का 116 वर्ष की आयु में निधन
वाशिंगटन: पिछले सप्ताह विश्व की सर्वाधिक उम्रदराज इंसान बनने वाली 116 वर्षीय अमेरिकी महिला गर्टरुड वीवर का निधन हो गया है. वह निमोनिया संबंधी समस्या से पीडित थीं. इससे पहले विश्व के सर्वाधिक उम्रदराज व्यक्ति जापान के मिसाओ ओकावा का गत बुधवार को निधन हो गया था. वह 117 वर्ष के थे. इसके बाद सर्वाधिक […]
वीवर शनिवार को बीमार पडी थीं और कल उनका सिल्वर ओक्स हेल्थ एंड सेंटर में निधन हो गया. उनका एक पुत्र है जिनका नाम जो वीवर है. जो वीवर आज 94 वर्ष के हो गए.वाशिंगटन पोस्ट ने पुनर्वास केंद्र की अधिकारी कैथी लैंगली के हवाले से कहा कि वीवर को विश्व में अपने विशिष्ट स्थान की पूरी जानकारी थी और वह ‘‘सब कुछ जानती थीं.’’उन्होंने कहा, ‘‘ वह जानती थीं कि वह विश्व की सबसे उम्रदराज इंसान हैं और वह अपनी इस विशिष्टता का पूरा आनंद ले रही थी. वह हर फोन कॉल, हर पत्र और हर टिप्पणी का आनंद ले रही थीं.’’ गर्टरुड का जन्म 1898 को हुआ था. वह अपने छह भाई बहनों में सबसे छोटी थीं. उनके पिता किसान थे.
उन्होंने एक बार एक समाचार पत्र को बताया कि उनकी लंबी आयु का राज ‘‘सबसे अच्छा व्यवहार ’’ करना और अपने हाथों का बना खाना था. विश्व के सबसे उम्रदराज व्यक्ति की आयु की पुष्टि करने वाले जेरन्टालजी रिसर्च ग्रुप ने बताया कि अब विश्व की सर्वाधिक उम्रदराज इंसान जेरालीन टैली हैं जिनका जन्म 23 मई 1899 को हुआ था. वह अगले माह 116 वर्ष की हो जाएंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement