23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक रिश्तें मजबूत करने पर सहमत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज अफगानिस्तान के साथ पारगमन व्यापार करार को जल्दी और पूर्ण रुप से क्रियान्वित करने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह अपने इस पड़ोसी देश को उर्जा तथा संचार संपर्क के लिए अंतर-क्षेत्रीय पहल के साथ जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यहां की यात्र […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज अफगानिस्तान के साथ पारगमन व्यापार करार को जल्दी और पूर्ण रुप से क्रियान्वित करने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह अपने इस पड़ोसी देश को उर्जा तथा संचार संपर्क के लिए अंतर-क्षेत्रीय पहल के साथ जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यहां की यात्र पर आए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हमारा विश्वास है कि इस तरह की पहल से अफगानिस्तान, पाकिस्तान तथा क्षेत्र को काफी लाभ होगा.’’ यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई.

दोनों नेताओं के बीच बैठक में दोनों देशों के समक्ष आ रही समान चुनौतियों तथा भारी अवसरों पर भी विचार विमर्श हुआ. शरीफ ने घोषणा की कि दोनों देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में संचार, बिजली तथा रेलवे क्षेत्र की कई परियोजनाओं पर सहमति बनी.इनमें तोरखम-जलालाबाद अतिरिक्त कैरिजवे और अन्य राजमार्ग परियोजनाओं के अलावा केंद्रीय एशिया दक्षिण एशिया बिजली पारेषण एवं व्यापार परियोजना (कासा 1000) तथा कुनार नदी पर संयुक्त रुप से पनबिजली परियोजना का विकास शामिल है.

दोनों पक्षों में तोरखम और जलालाबाद के अलावा चमन को स्पिन बोल्दक से जोड़ने के रेल संपर्क पर भी सहमति बनी. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक दार तथा अफगानिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद उमर दाउदजाई ने अपनी बैठक में सहमति वाले मिनट्स पर दस्तखत भी किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें