ढाका : बांग्लादेश ने सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करने के उद्देश्य से गत चार वर्षों के दौरान 15 हजार करोड़ टका (दो अरब डालर) के सैन्य साजोसामान की खरीद की है.
एक समाचार पत्र ने रक्षा मंत्रालय के अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि सबसे अधिक 4975.5 करोड़ टका नौसेना, उसके बाद 5407 करोड़ टका सेना जबकि 4722 करोड़ टका वायुसेना पर खर्च किये गए. इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अधिकारियों ने कहा कि वे इस खबर पर अभी टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं.
यद्यपि समाचार पत्र ने कहा कि आईएसपीआर ने इससे पहले रक्षा खरीद से संबंधित सूचना देने से इनकार कर दिया था क्योंकि मुद्दा ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा’’ से जुड़ा हुआ था.
इस खरीद के तहत अवामी लीग सरकार के कार्यकाल के दौरान नौसेना को 16 पोत, दो समुद्री सुरक्षा हेलीकाप्टर और मिसाइल, सेना को 2600 बख्तरबंद गाड़ियां, तीसरी पीढ़ी के 44 टैंक और 15 एपीसी मिले, वायुसेना को कम दूरी की वायु रक्षा प्रणालियां और चौथी पीढ़ी के 16 लड़ाकू विमान मिले.
समाचार पत्र ने कहा कि खरीद विभिन्न देशों के साथ हुए कई रक्षा समझौतों के तहत की गई लेकिन इनमें से अधिकतर कभी भी सार्वजनिक नहीं किये गए. इन रक्षा समझौतों में इस वर्ष जुलाई में बांग्लादेश और बेलारुस के बीच हुआ वह समझौता भी शामिल है जो कि तब हुआ था जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश की यात्रा की थी.
हालांकि हसीना कई मौकों पर कह चुकी हैं कि उनकी सरकार ने रक्षा बलों के लिए बड़ी मात्रा में साजोसामान की खरीद की है ताकि वह प्राकृतिक आपदाओं के साथ ही बाहरी हमलों का सामना कर सके.
हालांकि बर्लिन स्थित ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल ने इस वर्ष जनवरी में कहा था कि बांग्लादेश रक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खतरे का सामना कर रहा है क्योंकि संसद में रक्षा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर कभी चर्चा नहीं की जाती.
बांग्लादेश ने यद्यपि इस वर्ष रुस के साथ अपने सबसे बड़े रक्षा सौदे को सार्वजनिक किया जिसके तहत रुस को ऋण समझौते के तहत एक अरब डालर मूल्य के हथियार मुहैया कराने हैं.