वॉशिंगटन : अमेरिका और दस सदस्यीय ‘दक्षिणी पूर्वी एशियाई देशों के संघ’ :एएसईएएन..आसियान: ने हाल ही में संपन्न अपनी सालाना वार्ता में कई क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की.
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि सालाना वार्ता आसियान और अमेरिका के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों को दर्शाती है.
पिछले सप्ताह हुई इस बैठक में आसियान के राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों के अलावा अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार किया गया.
बयान में कहा गया है, ‘‘बैठक में आसियान अमेरिका के रिश्तों से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें नौवहन सुरक्षा, अंतरदेशीय और अंतरराष्ट्रीय अपराधों, मानवीय सहायता, आपदा राहत से लेकर लोअर मेकांग उप क्षेत्र में विकास, आसियान..अमेरिका विस्तारित आर्थिक वार्ता :ई3: पहल, उर्जा, शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि मुद्दे शामिल थे.’’
वार्ता में भाग ले रहे देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमेरिका के साथ, ‘‘आसियान पोस्ट मिनिस्टीरियल कॉन्फ्रेंस सेशन’’ :पीएमसी: की तैयारियों और इस साल के आखिार में होने जा रहे पहले आसियान अमेरिका शिखर सम्मेलन के उद्घाटन की तैयारियों पर भी चर्चा की.
दोनों पक्षों ने वर्ष 2014 में म्यामां में 27 वीं आसियान अमेरिका वार्ता करने पर भी सहमति जताई.