लॉस एंजिलिस : अमेरिका में लिपिक के पद पर कार्ररत एक भारतीय युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में कोई भी सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के माजरी किश्नेवाली गांव का रहने वाला मनप्रीत घुमन सिंह (27) कैलिफोर्निया के साउथ लेक ताहोए में एक गैस स्टेशन पर काम करता था.
‘साउथताहोएनाउ डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, सिंह की छह अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें एक गोली लगी थी. अभी तक हत्या के मामले में किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हुई है. ऐसा लगता है कि हत्या में सिर्फ एक व्यक्ति शामिल था.
खबर के अनुसार, सबूतों का विश्लेषण करने और अन्य पक्षों की जांच करने के लिए पुलिस विभाग के खुफिया अधिकारी एल डोराडो काउंटी शेरीफ और डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय सहित एफबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं.
‘केसीआरए टीवी’ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, साउथ लेक ताहोए पुलिस का कहना है कि अपराध में डकैती शामिल होने की आशंका नहीं है.
खबर के अनुसार, पुलिस ने सर्विलांस वीडियो से दो तस्वीरें जारी की हैं लेकिन तस्वीरों की गुणवत्ता खराब होने के कारण बंदूकधारी की पहचान मुश्किल है. उसका चेहरा हुड वाले स्वेटशर्ट से पूरी तरह ढ़का हुआ था.
‘साउथताहोएनाउ डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, मृतक के जीवन के सभी पक्षों के संबंध में सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं ताकि संदिग्ध के संबंध में जानकारी जुटाई जा सके.
खबर के अनुसार, ‘द लेक ताहोए सीकट्र विटनेस प्रोग्राम’ ने इस मामले में संदिग्ध की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली सूचना देने व्यक्ति को 1,500 डॉलर इनाम देने की घोषणा की है. एक अन्य दानकर्ता ने संगठन से संपर्क कर सूचना देने वाले व्यक्ति को 2,500 डॉलर देने की घोषणा की है. इसके साथ ही इनाम की कुल राशि 4,000 डॉलर हो गई है.
परिवार के लोगों ने बताया कि सिंह का शव आज भारत पहुंचने की संभावना है. उनका अंतिम संस्कार कल उसके पैतृक गांव में किया जाएगा. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक निकट संबंधी शव को लेकर भारत लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि मनप्रीत दो वर्ष पहले ही अमेरिका गया था.