पेशावर : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित पेशावर शहर में आज सुरक्षा बलों के एक काफिले को सड़क किनारे लगाये गये बम से निशाना बनाया गया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
काफिला बाजिद खेल इलाके से गुजर रहा था उसी दौरान कोहट रोड पर रिमोट कंट्रोल से बम में विस्फोट किया गया.पुलिस के अनुसार, बम सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि काफिले के एक वाहन को आंशिक क्षति पहुंची है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस और बचाव दलों ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को घेर लिया. अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.