27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राकेट हमले के बाद इस्राइल ने लेबनान पर हमला किया

यरुशलम : अपनी सरजमीन पर चार राकेट दागे जाने के बाद इस्राइली वायुसेना ने आज लेबनान पर हमले किए.इस्राइली सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया, ‘‘इस्राइली वायुसेना ने उत्तर इस्राइल पर कल दागे गए चार राकेटों के जवाब में बेरुत और सिदोन के बीच स्थित एक आतंकवादी स्थल को निशाना बनाया.बयान में […]

यरुशलम : अपनी सरजमीन पर चार राकेट दागे जाने के बाद इस्राइली वायुसेना ने आज लेबनान पर हमले किए.इस्राइली सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया, ‘‘इस्राइली वायुसेना ने उत्तर इस्राइल पर कल दागे गए चार राकेटों के जवाब में बेरुत और सिदोन के बीच स्थित एक आतंकवादी स्थल को निशाना बनाया.बयान में कहा गया, ‘‘विमान चालकों ने लक्ष्य पर सीधे हमले की रिपोर्ट दी.’’इस्राइली रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह हमला नामेह के पास किया गया.

कल लेबनानी सरजमीन से दागे गए चार राकेटों में से दो आबादी वाले इलाके पर गिरे थे. बहरहाल, इसमें कोई घायल नहीं हुआ लेकिन थोड़ा नुकसान हुआ.अब्दुल्ला अज्जम ब्रिगेड ने दावा किया कि ये राकेट उसने दागे थे. ब्रिगेड का ताल्लुक अल कायदा से बताया जाता है.इस्राइली सेना ने अपने बयान में राकेट हमले के लिए लेबनान सरकार को जवाबदेह ठहराया है.

लेबनानी राष्ट्रपति मिशेल सलीमान ने राकेट दागे जाने को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और लेबनानी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया और सुरक्षा बलों को बंदूकधारी को इंसाफ के कठघरे में लाने का आह्वान किया.इस्राइली प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतनयाहू ने कहा, ‘‘जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाता है या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है उसे जानना चाहिए कि हम उनपर हमला करेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें