इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में उसके एक सैनिक की मौत का विरोध जताने के लिए आज भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन को तलब किया. पाक विदेश मंत्रालय ने दो दिन में दूसरी बार किसी भारतीय राजनयिक को बुलाया है.
विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने राघवन को विदेश मंत्रालयबुलाया और उन्हें भारतीय सेना द्वारा गैरजरुरी तथा बार बार संघर्षविराम उल्लंघनों से मौतों पर पाकिस्तान की गंभीर चिंता से अवगत कराया.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिलानी ने भारत सरकार से संघर्षविराम समझौते का सम्मान करने और तनाव बढाने वाले इस तरह के कृत्यों से दूर रहने की मांग की. विदेश सचिव ने पाकिस्तान सरकार की भारत के साथ रचनात्मक वार्ता प्रक्रिया में शामिल होने की इच्छा भी जाहिर की ताकि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव कम हो और अमन चैन बहाल हो.
पाकिस्तान ने कल भारत के उपउच्चायुक्त गोपाल बागले को बुलाकर नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के एक सेना कैप्टन की मौत पर विरोध दर्ज कराया था.