23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तामरलान के खिलाफ कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं पाई

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने बोस्टन बम विस्फोटों के संदिग्ध तामरलान सारनाएव के खिलाफ एफबीआई की पिछली जांच को लेकर उसका पुरजोर बचाव किया है और सांसदों के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि संघीय जांच एजेंसी ने रुस से इनके बारे में सूचना मिलने पर कार्रवाई नहीं की. तामरलान ( 29 ) […]

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने बोस्टन बम विस्फोटों के संदिग्ध तामरलान सारनाएव के खिलाफ एफबीआई की पिछली जांच को लेकर उसका पुरजोर बचाव किया है और सांसदों के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि संघीय जांच एजेंसी ने रुस से इनके बारे में सूचना मिलने पर कार्रवाई नहीं की.

तामरलान ( 29 ) पिछले बृहस्पतिवार को बोस्टन के पास पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. उस पर 15 अप्रैल के विस्फोटों का सरगना होने का संदेह है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 264 अन्य घायल हो गए थे.

उसके सहयोगी और छोटे भाई जोखर :19: को गिरफ्तार कर लिया गया है और बोस्टन के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लेकिन हम यह भी जानते हैं कि एफबीआई ने 2011 में गहन जांच की और विदेशी या घरेलू स्तर पर कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं पाई. ’’

दरअसल, उनसे पूछा गया था कि एफबीआई ने क्यों नहीं बोस्टन बम विस्फोटों के संदिग्धों का पीछा नहीं किया जब रुस ने उसे इनके आतंकी रंग में रंगने की सूचना दी थी.

उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इसमें शामिल सभी एजेंसी व्यापक जांच करे और इसके सभी पहलुओं का पता लगाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें