वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र में जारी विरोध प्रदर्शन के वहां की सेना द्वारा किए जा रहे बलपूर्वक दमन के मद्देनजर उस देश को दी जाने वाली एक अरब 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सलाना सैन्य सहायता की समीक्षा का निर्देश दिया है.व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता जॉस अर्नेस्ट ने कल कहा, […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र में जारी विरोध प्रदर्शन के वहां की सेना द्वारा किए जा रहे बलपूर्वक दमन के मद्देनजर उस देश को दी जाने वाली एक अरब 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सलाना सैन्य सहायता की समीक्षा का निर्देश दिया है.व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता जॉस अर्नेस्ट ने कल कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने अमेरिकी प्रशासन की सभी संबंधित एजेंसियों और विभागों को मिस्र सरकार को दी जाने वाली सहायता की समीक्षा करने का निर्देश दिया है.’’
उन्होंने कहा कि मिस्र की अंतरिम सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाइयों के मद्देनजर यह समीक्षा की जा रही है.अर्नेस्ट ने अंतरिम सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के ‘निश्चित परिणाम’ का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार ने एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति में देरी और ब्राइट स्टार नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास को रद्द करने सहित कई कदम उठाए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका और उस क्षेत्र एवं दुनिया भर में मौजूद उसके सहयोगियों के हित में नहीं है.उन्होंने कहा कि मिस्र में अंतरिम सरकार को बुनियादी मानवाधिकारों का सम्मान करना चाहिए. इसमें शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और राजनीति से प्रेरित हिरासत का अंत भी शामिल है.उन्होंने कहा, ‘‘मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की नजरबंदी सहित राजनीति से प्रेरित सभी कार्रवाइयां खत्म होनी चाहिए.’’