नई दिल्ली : फेसबुक और ट्विटर की प्रतिस्पर्धी सोशल नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट के उपयोगकर्ताओं की संख्या अक्तूबर तक तीन करोड़ के पार पहुंचने का उम्मीद है.वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहटा ने बताया कि फिलहाल देश में फेसबुक के करीब सात करोड़ उपयोगकर्ता हैं, जबकि केवल एक साल में देश में वर्ल्डफ्लोट के उपयोगकर्ताओं की संख्या […]
नई दिल्ली : फेसबुक और ट्विटर की प्रतिस्पर्धी सोशल नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट के उपयोगकर्ताओं की संख्या अक्तूबर तक तीन करोड़ के पार पहुंचने का उम्मीद है.वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहटा ने बताया कि फिलहाल देश में फेसबुक के करीब सात करोड़ उपयोगकर्ता हैं, जबकि केवल एक साल में देश में वर्ल्डफ्लोट के उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.4 करोड़ पहुंच गयी है. वर्ल्डफ्लोट की शुरआत जून 2012 में हुयी थी.
माहटा ने कहा कि वर्ल्डफ्लोट के तेजी से बढ़ते उपयोगकर्ताओं को देखते हुये कहा जा सकता है कि यह अगले साल तक फेसबुक को टक्कर देने की स्थिति में आ जाएगी.उल्लेखनीय है कि वर्ल्डफ्लोट युवाओं को आकर्षित करने के लिए ट्रेजर हंट जैसे खेल के माध्यम से पैसा जीतने का विकल्प भी मुहैया कराता है.
इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट ने सभी के उपयोग एवं रचि को ध्यान में रखते हुये अपने साइट में समाचार और वीडियो जैसे फीचर भी सम्मलित किये हैं.माहटा ने बताया कि हम वर्ल्डफ्लोट को सभी के उपयोग में लाने के लिए हमेशा नये प्रयोग करने और उपयोगकर्ताओं को कुछ नया और बेहतर देने का प्रयास करते रहेंगे.