बमाको : माली के पूर्व प्रधानमंत्री इब्राहिम बौबाकर केइटा राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में भारी मतों से विजयी हुए हैं. उनकी जीत की पुष्टि के बाद युद्धग्रस्त देश ने राष्ट्रपति के तौर पर उनके नाम की घोषणा कर दी.
माली के गृह मंत्रालय ने रविवार को हुए दूसरे दौर के मतदान के नतीजे कल जारी किए जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। केइटा को इनमें 77.6 प्रतिशत जबकि उनके विरोधी सौमाइला सिस्से को 22.4 मत प्रतिशत मिले. वर्ष 2007 के बाद माली में पहली बार चुनाव हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय दानकर्ताओं द्वारा चार अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की मदद के किए गए वादे को देखते हुए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण थे. माली के, 2012 में अलगाववादी विद्रोह के बाद हुए तख्तापलट एवं इस्लामी उग्रवाद की चपेट में आने के बाद देश को मिलने वाली मदद रुक गयी थी.
सोमवार को चुनाव के नतीजों का अंदाजा होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री सिस्से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके थे. गृह मंत्री मौसा सिंको कौलिबाली ने कल कहा कि चुनाव में कुल 45.8 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। दूसरे दौर के मतदान में 93,000 मत बर्बाद हो गए थे. इसकी तुलना में पहले चरण में 4,00,000 मत बर्बाद हुए थे. 68 वर्षीय केइटा को उनके कड़े मिजाज और समझौता ना करने लिए जाना जाता है. वह एक मुखर वक्ता हैं.